हथिनी के दो शैतान बच्चे और जंगल

एक घने जंगल में एक मोटी हाथनी रहती थी,उसके दो छोटे बच्चे थे वह बच्चे बड़े शरारती और नटखट थे, वे दोनों हर पल हथनी के नाक में दम कर के रखे हुए थे, हाथी मां सोची कि क्यों ना इन दोनों को पास के जंगल में छोड़ आओ, वहां पर तो इन दोनों का ननिहाल भी है तो वे दोनों कुछ समय के लिए वहां रहेंगे तो मुझे थोड़ी शांति मिलेगी, इसके बाद ही अगली सुबह मम्मा हाथी दोनों छोटे बच्चे को लेकर दूसरे जंगल की ओर निकल पड़ी, रास्ते में एक बड़ा सा तालाब दिखा, दोनों हाथी के छोटे बच्चे जिद करने लगे मम्मा मुझे यहीं पर नहाना है माँ मुझे यहीं पर नहाना है मां ने बहुत समझाया कि हमारा नानी घर थोड़ी दूर पर है वहां जाकर तुम दोनों नहा लेना पर उन दोनों ने मां की एक न मानी और दोनों वहीं पर कूद कूद कर नहाने लग गए, हाथी मां को एहसास हुआ या तालाब का और दलदल ज्यादा है यह बच्चे लगातार कूद रहे थे जिस कारण पानी अंदर जा रहा था रूपरका दलदल सता पर आता जा रहा था अब मैं दोनों बच्चे बाहर निकलने में सक्षम होने लगे वे दोनों फस गए जिस पर गए थे, मम्मा हाथी थोड़ी देर बैठ कर आराम कर रही थी मम्मा हाथी ने जैसे ही दोनों क...