Hathi-ki-Samjh : पढ़े एक हाथी की बुद्धि की बेहतरीन कहानी, जाने हाथी के बच्चे ने बच्चों को क्या शिक्षा दी?
एक हाथी का बच्चा था, वह बहुत चंचल था, उसके कई छोटे-छोटे बच्चे दोस्त है, उनसे उस समय पर मिलता जब यह बच्चे स्कूल ड्रेस पहनकर पीछे बैग टांग कर स्कूल जा रहे होते, जाने उस हाथी के बच्चे ने ऐसा क्या देखा, वह भी उन बच्चों के साथ स्कूल जाने की सोचता, आयुर्वेद उन बच्चों के पीछे पीछे स्कूल चला जाता, हालांकि वहां का दरबार उसे भगा देता लेकिन हाथी का बच्चा ही बैठा हूं बाकी दोस्तों का इंतजार करता रहता, स्कूल के बच्चे उसे देखकर बहुत खुश होते हैं, सभी ने मिलकर उस हाथी के बच्चे का नाम गणेशा रखा, गणेशा को अपनाया नाम बहुत पसंद आया, जब भी कोई गणेशा नाम से उसे पुकार था वह तुरंत सो हिलाता हुआ उसके करीब चला जाता, एक बार की बात है गर्मी का महीना था, स्कूल के सभी बच्चे पानी के लिए इधर उधर जाते दिखे, सभी को बड़ी जोर प्यास लगी हुई थी और स्कूल में लगभग पानी समाप्त हो चुका था, नल में पानी भी नहीं था, गर्मी के दौरान कभी कबार स्कूल में ऐसी समस्या आ जाती थी, लेकिन बच्चे तो परेशान और व्याकुल हो गए पानी पीने के लिए वे आसपास जाति दिखे, गणेशा उनके साथ साथ गया और सब को पा...