Nalayak-bete-ki-kahani : नालायक बेटे और पिता की कहानी
ब्यापारी पिता और बेटे की कहानी :-
दिनेश के पिता का लकड़ी का व्यापार था.... बड़े बड़े पेड़ों को काटकर लकड़ियां बनाई जाती और लकड़ियों से मेज कुर्सियां इत्यादि बनाई जाती,
दंपति जब अपने बुढ़ापे के आखिरी दिनों में था तो उसने अपने नालायक बेटे को बुलाकर अपनी पूरी जिम्मेदारी उसे सौप दी, क्योंकि उसके पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं था उसका एक ही बेटा था मगर उसपर उसे भरोसा कम था
इसलिए अब तक उसने अपनी जिम्मेदारियों से नहीं दी थी नाही अपने कामकाज में उसे शामिल किया था क्योंकि पिता को लगता था कि मेरा बेटा बिल्कुल नालायक है और वह यह सब काम नहीं कर सकता,
परंतु आप अपने आखिरी दिनों में जब उसने अपने बेटे को बुलाकर सारी जिम्मेदारी सौंपी,,, तब उसे उम्मीद थी कि वह सब बर्बाद कर देगा,
क्योंकि इससे पहले उसने कोई कामकाज सही से नहीं किया था, इस कारण पिता और बेटे की अच्छी नहीं जमती थी,
अगली सुबह जब दिनेश के पिता उठे तो उसने देखा कि अपनी कारीगरी की बदौलत दिनेश ने एक बेहतरीन काठ की तिजोरी बनाई थी,,,,
दिनेश के पिता ने ऐसी कारीगरी से पहले कभी नहीं देखी, उसे यकीन नहीं हुआ कि यह काट की तिजोरी दिनेश ने बनाया है,,,,,,,, कुछ ही दिनों में ऐसी कई तिजोरिया दिनेश ने अपने हाथों से बनाए और उन सभी तिजोरियों को शहर में बेच आया,
जिसके उसे उन लकड़ियों से 20 गुना ज्यादा मुनाफा हुआ, उसने सारी बातें आकर अपने पिता को बताएं,
उसके पिता को अहसास हुआ कि वह कितना गलत था जिसे वह सोना खोटा सिक्का समझ रहा था वह खरा सोना निकला,
दिनेश ने किशोरियों के अलावा और कई सारे काठ के नायाब वस्तुएं बनाई जिनका मॉल बाजार में लकड़ियों के अनुपात मैं कहीं अधिक थी, कुछ ही दिनों में दिनेश और उसका परिवार धनवान हो गया,
जिसके बाद पिता को अपनी गलती का पश्चाताप हुआ, उसने अपने बेटे को जीवन भर नालायक समझा लेकिन वह बेटा काम का निकला,
शिक्षा :-
हमें कभी भी किसी भी इंसान के प्रति अपनी नजरिए का मोहर नहीं लगाना चाहिए, ईश्वर हर किसी को कुछ ना कुछ अच्छे गुण देकर जरूर भेजता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें