ek-gaay-or-uske-pariwar-ki-kahani : पढ़े कैसे वह गाय कैसे वापस अपने परिवार में आई?
एक गाय और उसके परिवार की कहानी :-
यह कहानी एक गाय की है जो अपने परिवार में खुशहाल थी..... मगर एक फैसले से गाय और उसके मालिक दोनों की जिंदगी बदल गई
कहानी :-
एक धनी परिवार में एक प्यारी सी गाय रहती थी वह गाय बिल्कुल सफेद और बहुत सुंदर थी, वह एक गाय की चौथी पीढ़ी थी जो इस परिवार को पालने भी दूध देकर,
गाय की आंखें बिल्कुल काली थी जिसे देखने से हर कोई लुभा जाता,
वह गाय सबकी लाडली थी और हर कोई उसके द्वारा दी गई दूध के मीठे स्वाद से वाकिफ था,
एक बार बार गाय बहुत बीमार पड़ गई, बहुत जांच पड़ताल करने के बाद भी असल बीमारी सामने नहीं आए तब किसी ने बताया कि वह एक प्लास्टिक निकल रही थी,,,,
इसके बाद उस गाय की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी, इसलिए लोगों ने गांव के बाहर से डॉक्टर बुलाया, जो की खास जानवरों के डॉक्टर थे,,,,,,,,,,,,,,, गाय के पेट के बीचो बीच के हिस्से में एक छोटा सा छेद किया गया और वहां से अंदर हाथ देखकर उस प्लास्टिक को उसके शरीर में अटके पड़े जगह से निकाला गया, तब जाकर कहीं वह गाय ठीक हो सकी,
इसके बाद घर में गाय की सेवा कर कर के लोग थक चुके थे, सबकी राय भी गाय के प्रति धीरे-धीरे बदलने लगी, वह गाय पहले कि भारतीय स्वस्थ नहीं रह रहे थे इसलिए लोगों को लगा इसे या तो किसी दूसरे को दान देने में भलाई है या फिर इसे बेच देते हैं क्योंकि इसके घर में रहने से हमें बहुत तकलीफ उठानी पड़ रही है,
से खरीदाऱ ने उस गाय की अच्छी रकम दी जिसके बाद वह गाय,,,, कुछ खरीदार ने खरीद लिया, गाय के मालिकों ने भी यह नहीं सोचा कि वह उस गाय के साथ क्या करने वाले हैं बगैर कोई जाने बगैर कुछ पल के उस गाय को उनके हवाले कर दिया,
कहते हैं गांव माता लक्ष्मी का रुप होती है, उस गांव के घर से जाते हैं धनी सेठ के भंडारे खत्म होने लगे,,परंतु किसी को कुछ समझ में नहीं आया, और मात्र 2 महीनों के अंदर व धनी परिवार बिल्कुल निर्धन हो चला था,
जिसके पीछे का कारण किसी को समझ में नहीं आ रहा था सब का मानना था कि हमारे घर पर किसी ने बुरी नजर डाल दिया है,,, लेकिन बात तो कुछ और थी जब तक वह बात सामने आती तब तक बहुत देर हो चुकी थी,
फिर एक दिन उस घर के मालकिन को सपने में वह गाय रोती हुई दिखी, जिसके बाद सारा माजरा समझ में आ चुका था,
वे लोग तुरंत उस गाय को वापस लाने के लिए निकल पड़े,,,, वह गाय दूसरे गांव में बुरे हालात में थी ना कोई उसे खाने को चारा देता नहीं रखरखाव में उसकी सेवा जतन करता, जिस कारण गाय की आंखों से हर वक्त आंसू निकलते रहते हैं,
गाय के मालिक और मालकिन ने बगैर देर किए उस गाय को वापस घर ले आये,,,, उन्हें इस बार गाय की दुगनी रकम चुकानी पड़ी है पर इन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था,
वह गाय बिल्कुल पतली हो गई थी क्योंकि उसे वहां खाने को ठीक से चारा नहीं देते थे लोग, यहां आते हैं वह गाय बिल्कुल स्वस्थ हो गई, और जैसे-जैसे वह गाय स्वस्थ हुई वह परिवार फिर से धनी हो गया,,
इस तरह दोनों को दोबारा एक नया जीवन मिला
शिक्षा :- हमें जिन चीजों से लगाव हो जाती है ,उनके उलट फेर से किस्मत भी उलट पुलट जाती है,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें