ek-chuhe-or-ek-sher-ki-kahani : एक शेर और एक चूहे की कहानी
एक जंगल में एक लायन रहता था लायन बहुत खुखार था, लायन राजा था, और छोटे जानवरों को बिल्कुल नहीं करता था, और सब को अपने से छोटा समझता था, एक बार जब वह सो रहा था तो एक छोटा सा मां उसके कानों के पास खेल रहा था, वह सोते हुए वह सोते हुए शेर को अपनी शरारती से जगा दिया, तब लायन उठा और छोटे से चूहे को देखकर बहुत गुस्सा हो गया, उसने कहा तुमने मेरे कानों में गुदगुदी के जिसके कारण मैं नींद से जाग गया अब मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा तुम छोटू माउस होकर मुझसे शेर से पंगा लेते हो, लायन ने चूहे से कहा तुमने मुझे परेशान कर दिया अब मैं तुम्हें खा जाऊंगा अब मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा मैं तुम्हें खा कर ही रहूंगा, चूहा बुरी तरह से डर गया और थरथर कांपने लगा बोला नहीं हो झूठ नहीं हुजूर मुझे छोड़ दीजिए मैं आपकी मदद कर दूंगा कभी ना कभी, मुझे माफ कर दीजिए मैं कभी ना कभी आपके काम आ जाऊंगा मुझे आज मेरी गलती के लिए क्षमा कर दीजिए, लायन बोला तुम भला मेरे किस काम के मैं तुमसे क्यों मदद हूं तुम अपना आकार देखो और मेरा आकर देखो क्या मैं तुम्हारी मदद के काबिल हूं तुम भला तुच्छ जीव मेरी क्या मदद कर...