जंगल का ज़ालिम मगरमछ
एक घना जंगल था, उस के बीचो बीच एक बड़ा सा झील था, या झील चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ था झील के अंदर एक बड़ा और मोटा क्रोकोडाइल रहता था, यह क्रोकोडाइल अब तक 50 छोटे जानवरों को और सब बड़े जानवरों को खा चुका था, इसकी भूख बाकी सब मगरमच्छ को से से कहीं ज्यादा थी, जब भी उस जानवर के बीचो-बीच कोई पानी पीने के लिए उस तालाब में आता वह उस जानवर को क्रोकोडाइल पकड़ कर खा लेता, और किसी को भनक तक न लगती, वह बड़ा ही जालिम था, जब तक आक्रमण कर देता, जिसे जानवर बड़ी दुविधा में थे, गर्मी के दिनों में उनकी हालत बेहाल हो जाती क्योंकि डर से पानी पीने भी नहीं जा पाते, पानी के अंदर वह जालिम सिंह मगरमच्छ रहता था, एक बार पानी पीने के लिए एक बड़ा सा जिराफ वहां पहुंचा, उसे काफी जोर से प्यास लगी थी, वह किसी तरह हिम्मत करके वहां पहुंचा और जैसे ही उसने अपना सर पानी में डाला, जालिम मगरमच्छ बैठा हुआ झट से फिर आपके पास आ गया, और उसने जीरा के सर को अपने दांतों में दबोच लिया, जिराफ छटपटाता हुआ शिकार करने लगा चिल्लाने लगा, मगर किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी, और वो जालिम मगरमच्छ उसके ...