Gillu-ne-pani-me-tairna-sikha : पानी में गिरते पड़ते गिल्लू ने तैरना सिखा : मेंढक की सीख
एक बार की बात है, एक छोटा सा मेंढक पानी में जाने से डरता था, मेरठ की मम्मा ने सिखाया कि चलो बेटा पानी में तैरना तुम्हें आना चाहिए, मगर वह मेरा पानी से इतना डरता था पानी को देखते ही दूर हट जाता, बारिश के महीने बिल्कुल पसंद नहीं थी उसे, पानी के आसपास से भी गुजर ना हुआ जरूरी नहीं समझता, उसे पानी देख कर ऐसा लगता जैसे कहीं मैं इसमें डूब ना जाऊं, मां उसे बार-बार समझाती पानी में चलो बेटा हम पानी में रहने वाले जीव हैं, मगर वह मीठा बिल्कुल मां की बात नहीं मानता, पर वह सिर्फ जमीन पर ही चलना चाहता, उस छोटे मेंढक का नाम था गिल्लू, उसी के उम्र के बहुत सारे मेंढक उसके दोस्त है, बारिश के महीने के 1 दिन बहुत बारिश हुई और उस दिन जमीन का कोई हिस्सा का नहीं रहा जहां पानी ना जमा हो, गिल्लू एक कोने में एक पत्ते के सहारे दुख का बैठा रहा, फिर भी वह पानी में जाने की हिम्मत नहीं कर पाया, जबकि गिल्लू के बाकी सारे दोस्त पानी में आराम से तैर रहे थे, यह देख गिल्लू मन ही मन पानी को लेकर डर शर्मिंदा हो रहा था, लेकिन अब उसके पास कोई उपाय नहीं था क्योंकि पानी मे...